ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं
ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुमसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नहीं

अपनी मुस्कुराहट को जरा
काबू में रखिए,
दिल-ए-नादान कहीं इस
पर शहीद ना हो जाए

बाज़ार के रंगों से रंगने
की मुझे जरुरत नहीं,
किसी की याद आते ही ये
चेहरा गुलाबी हो जाता है

मोहब्बत का कोई रंग नही
फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही
फिर भी वो हसीन हैं

मुहब्बत कितनी है तुमसे ये
तो वक्त ही बताएगा,
भूल कर देखो हमें, तुम्हें एक
पल भी सुकून ना आएगा

आँसू हमारी आँखो की क़ैद मे थे,
बस तेरी याद आए ओर
इन्हे ज़मानत मिल गई

बस इतनी सी उमर
का तलबदार है,
ना मरू तेरे पहले,
ना जियू तेरे बाद

बहाने बना-बना कर
आपसे बाते करते है,
कैसे कहे के आप पर
हम कितना मरते है

साथ छोड़ने वालों को तो
एक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले तो मौत के
दरवाजे तक साथ नही छोड़ते.

गया था मै तुझसे दुर बहुत
कुछ पाने के लिए …
पर सिवाए तेरी यादो
के कुछ हासिल ना हुआ

जो बीत गया सो बीत गया…
आने वाला सुनहरा कल है वो…..
मैं कैसे भुला दूँ दिल से उसे…
मेरी हर मुश्किल का हल है वो

कमी नहीं थी मेरे अपनों की,
फिर क्यों वो अजनबी
मेरे दिल में बस गया

चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना,
क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना

दोस्तों जशन की तैयारी करो,
पगली ने आज प्यार का
इजहार कर दिया.

जल जाते हैं मेरे अंदाज़
से मेरे दुश्मन क्यूंकि
एक मुद्दत से मैंने न
मोहब्बत बदली
और न दोस्त बदले .!!.

जिंदगी में तुम्हारी
जरूरत दो बार होगी,
एक अभी और
दूसरी हमेशा के लिए

धड़कनों को भी रास्ता
दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर
कब्जा किये बैठे हे

सुना है तुम ज़िद्दी बहोत हो,
मुझे भी अपनी जिद्द बना लो

जिनको साथ नहीं देना होता वो
अक्सर रूठ जाया करते हैं

एक मैं हूँ कि समझ नही सका खुद को आज तक !!!
और एक ये दुनिया वाले हैं
जो न जाने क्या क्या समझ लेते हैं.

काश ! के वो लोट
आये मुझसे ये कहने ,
कि तुम कोन होते हो
मुझसे बिछड़ने वाले !

कोई किसी की आँखों को पसंद करता है,
कोई किसी की जुल्फों को पसंद करता है,
हम तो आपके दिल को पसंद करते है

पगली… मुझे कहनी है…
तुमसे बस इकबात,
दास्तान लबो से सुनोगी
या निगाहो से

तुमसे मिलके जाना की प्यार क्या होता है,
ज़िंदगी जीने का
एहसास क्या होता है!!

छत पर गये थे हम
कटी हुई पतंग लुटनै पगली
से नज़रे मिल गयी तो कहने लगी सुनो
तुम पतंग लुटनै आयै हौ या दिल

अपनी दोस्ती का
बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है….
तो तेरा सब कुछ कुबूल है…

जिस की सज़ा सिर्फ़ तुम हो,
मुझे ऐसा कोई गुनाह करना हैं

छोड़ दे तू मुझे गिला भी नहीं,
मुझमे अब और कुछ बचा भी नहीं,
उसने बस यूँ कहा …
चले जाओ जल्दबाज़ी में,
कि मैं रुका भी नहीं..

बुजदिल है वो लोग जो
मोहब्बत नहीं करते
बहुत हौसला चाहिये
बर्बाद होने के लिए…

तुझे तो मिल गये होंगे,
कई नये साथी लेकिन मुझे
आज भी हर मोड़ पर तेरी
कमी महसूस होती हैं.

तेरी बेरुखी ने छीन ली है
शरारतें मेरी..
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ..

सुना है बारिशो में दुआ
क़बूल होती है,
अगर हो इज्जाजत तो
मांग ले तुम्हे

तस्वीर बना कर तेरी
आसमान पर टांग आया हूँ,
और लोग पूछते हैं
आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे हे

किस तरह छिपाऊँ तुम्हे दुनिया से में,
मेरी तो रूह तक में समा चुके हो तुम

तेरी यादोँ के ‘नशे’ मेँ,
अब ‘चूर’ हो रही हूँ,
लिखती हूँ ‘तुम्हेँ’ और,
‘मशहूर’ हो रही हूँ

वक्त कुछ यूँ कट गया,
हम दोनों के हिस्से
आधा-आधा बंट गया…

मुलाकातें जरूरी हैं,
अगर रिश्ते निभाने हैं,
वरना लगाकर भूल जाने से,
तो पौधे भी सूख जाते हैं…

तुम मुझे अच्छे या
बुरे नहीं लगते बस
अपने लगते हो

जागना भी कबूल हैं
तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है
वो नींद में कहाँ

कितने अनमोल होते हैं,
ये यादो के रिश्ते,
कोई याद ना भी करे,
चाहत फिर भी रहती है

उसके हाथ की गिरिफ्त
ढीली पड़ी तो महसूस
हुआ यही वो जगह है
जहाँ रास्ता बदलना है…

वो जो सर झुकाए बैठे हे,
हमारा दिल चुराए बैठे हे,
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो, वो बोली,
हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हे

कल रात बरसती रही सावन
की घटा भी और
हम भी तेरी याद में
दिल खोल के रोये.

कुछ पल का साथ दे कर तुमने,
पल-पल के लिए अपना
मोहताज कर दिया

काश तुम मौत होती,
तो एक दिन जरूर मेरी होती

लोग आज कल मुझसे मेरी
खुशी का राज पूछते है,
हो इजाजत तो नाम बता दूँ तेरा

मेरी दिल की दिवार
पर तस्वीर हो तेरी,
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी

मैं ख्वाहिश बन जाऊँ,
और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे
दोनों मुहब्बत बनकर

मेरी धड़कनों मे तुम
धड़कती हो चाहो तो
महसूस कर लो

शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए
जिन्हें वापिस भी लेना पड़े तो
खुद को तकलीफ ना हो…

гидра как зайти на сайт закладки товаров в гипермаркете даркнета – гидра в даркнете.com. Зеркала ГИДРЫ hydra2exghh3rnmc / hydra4jpwhfx4mst / hydra3rudf3j4hww / hydra6c2bnrd6phf / hydra5etioavaz7p / hydraruzxpnew4af / hydramarketsnjmd /