भीड़ में नहीं खड़ा होना है मुझे,बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे।
Source – Motivational Quotes Hindi
#हाथों की लकीरों पर
ज़्यादा विश्वास नहीं किया करो
क्यूंकि नसीब उनका भी होता है
जिनके 🤚हाथ नहीं होते।

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

Be
yourself

Be silent
and let your
success shout.

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।

The Harder You Work,
The Luckier You Get.

You Control Your
Life, No One Else

Whatever You Do,
Do It 100%

your mind is a Weapon, Keep It Lock

Sweat More In Training And Bleed Less in War

our biggest regrets are the chances we did’t take.

Being different is the key.

All your hard Work
Will Be Rewarded.

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं.

Do More

भीङ में खङा होना
मकसद नहीं हैं मेरा….,
बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है
वो बनना है मुझे

चेहरे किसी क्रीम पाउडर से नहीं
बल्कि अपनी काबिलियत से चमकते हैं !

एक लक्ष्य को अपना डिजायर बनाओ और
फिर उसे पाने के लिए जी जान लगा दो !

समय के पास इतना समय नहीं ,
कि आपको दोबारा समय दे सकें ….!

क्त अच्छा जरूर आता है ,
मगर वक्त पर ही आता है !

तुम अभी सही रास्ता नहीं देख पा रहे हो
इसका मतलब ये नहीं है की सही रास्ता है ही नहीं |

तुम्हे सपने देखने होंगे,
तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे |

सफलता उन्ही लोगो को मिलती है
जो Risk लेना जानते हैं |

अगर तुम सच में कुछ करना
चाहते हो तो रास्ता निकल लोगो ,
वरना न करने का बहाना निकल लोगे |

अगर लोग आप पर पत्थर फेंके तो
आप उस पत्थर को मील का
पत्थर बना दीजिए।”

Have quality over quantity.

Focus On What You Want

Listen to your heart,
not the crowd.

Be thankful for where you are.

Don,t Skip The Struggle.

Turn Your Ideas
into Reality.

Be a game changer

you can if you think
you can

Old ways do not
open new doors.

talk less
think more

next stop
on the top.

Grow yourself
on every experience.

Don’t take thinks too seriously

Exist to be happy
not to impress.

Raise your standards.

Nothing come easy

ताकत अपने लफ्जों में डालो
आवाज में नहीं,
क्यूंकि फसल बारिश से होती है
बाढ़ से नहीं

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो हैं
बस कुछ लोगो की फिल्मे रिलीज़ नहीं होती

महान सपने देखने वालों के
महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है
जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना.

तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है
फेल होने के लिए तैयारी करना.

जिसके पास धैर्य है
वह जो चाहे वो पा सकता है.

मज़िल पाना तो बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे, तो रास्ते भी न देख पायोगे।

एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की
खुशी खो देता है।

अगर मंज़िल हासिल न हो तो ,
रास्ते बदलो मत बनाओ।

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।

अच्छी किताबे और
अच्छे लोग तुरन्त समझ में नही आते
उन्हें पढ़ना पड़ता हैं.

जिनमे अकेले
चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे
काफिले होते है।

अगर हारने से डर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना !!

ना मंज़िल है ना ठीकाना।
कर हौसले बुलंद बस चलते ही जाना।

कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा

हम जो बोते हैं
वह काटते हैं
हम स्वयं अपने भाग्य
के निर्माता हैं।

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं।

हम जो बोते हैं
वह काटते हैं
हम स्वयं अपने भाग्य
के निर्माता हैं।

एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो
और बाकी सब कुछ भूल जाओ।

जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं
करते तब तक आप भागवान पर
विश्वास नहीं कर सकते।

“जिंदगी में किसी से अपनी
तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज
की तुलना किसी से नहीं की जा सकती
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।”

दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार
दुनियाँ को बदल देते है।”

जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।

“आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।”

“यदि किसी काम को करने में
डर लगे तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में
बहादुरी से भरा हुआ है।”

“सिर्फ मरी हुई मछली को
पानी का बहाव चलाती है
जिस मछली में जान होती है
वह अपना रास्ता खुद बनाती है।”

“ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।”

“किसी के पैरों में गिरकर
कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर
कुछ बनने की ठान लो।”

“मेहनत इतनी खामोशी से
करो कि सफलता शोर मचा दे।”

“जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं!”

“मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता!!”

“कम्फर्ट जोन से बाहर निकालिए,
आप तभी आगे बढ़ सकते है
जब आप कुछ नया
आज़माने को तैयार है।”

“उन पर ध्यान मत दीजिये जो
आपकी पीठ पीछे बात करते है
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है”

“जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी
उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि
आप नहीं कर सकते।”

“पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई सहे बिना
इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।”

“कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है।”

“ज़िन्दगी में अगर
बुरा वक़्त नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों
में छुपे हुए अपनों
का कभी पता न चलता।”

“सफल लोग कोई और
नहीं होते वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं|”

“अपनों पर भी उतना ही
विश्वास रखो जितना दवाइयों
पर रखते हो बेशक थोड़े
कड़वे होंगे पर आपके फ़ायदे
के लिए होंगे।”

“अगर आप रेत पर अपने कदमो के निशान
छोड़ना चाहते है तो ..एक ही उपाय है –
अपने कदम पीछे मत खिचिए”

“तहज़ीब सीखा दी मुझे एक छोटे से मकान नेे दरवाज़े पर लिखा था थोड़ा झुककर चलिये।”

जो आसानी से मिल जाता है
वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है
वो आसानी से नहीं मिलता।

अगर मन में ठान लिया तो आधी जीत हो गई।

तुम जहां हो वहीं शुरू करो।
जो तुम्हारे पास है, उसका उपयोग करो।
जो तुम कर सकतो हो वो करो।

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।

इससे पहले कि सपने सच हों
आपको सपने देखने होंगे।

जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है।

कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।

हर एक चीज में
खूबसूरती होती है,
लेकिन हर कोई उसे
नहीं देख पाता।

उस काम का चयन कीजिये
जिसे आप पसंद करते हों,
फिर आप पूरी ज़िन्दगी
एक दिन भी काम नहीं करंगे।

सपने वो नहीं जो आप सोते समय
देखते हो, सपने वो है जो आपको
सोने नहीं देते।

गलतियां इस बात का सबूत हैं
कि आप प्रयास कर रहे हैं।

जिस नज़र से आप
इस दुनिया को देखेंगे,
ये दुनिया आपको
वैसी ही दिखेगी।

“हमारे सभी सपने
सच हो सकते हैं,
अगर हम उन्हें आगे
बढ़ाने की हिम्मत रखते हैं।”

“समय में आए विचार से
ज्यादा शक्तिशाली
दुनिया में कुछ भी नहीं है।”

“अवसर होते नहीं हैं
आप उन्हें बनाते हैं।”

उठो, जागो और तब तक मत रुको,
जब तक लक्ष्य तक न पहुंच जाओ

Reference – Motivational Status in Hindi by Gurukul99